किसान इंटर कालेज में प्रवेश के लिए एंट्री जरूरी
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।पीरूमदारा के किसान इंटर कॉलेज में शिक्षिका और बच्चों के साथ बाहर युवक के मारपीट करने के बाद स्कूल में सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। प्रधानाचार्य ने मैनेजमेंट के साथ बैठक कर प्रवेश द्वार पर एक गार्ड की तैनाती कर प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का नाम, पता रजिस्टर में दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
मंगलवार को किसान इंटर कॉलेज में अनुशासनहीनता पर एक छात्र को शिक्षिका ने डांट दिया था। आरोप है कि शिक्षिका के डांट से गुस्साए छात्र ने बाहर से दो युवकों को बुला लिया। दो युवकों ने आते ही शिक्षिका के साथ मारपीट कर दी थी। आरोपियों ने बचाने आए एक अध्यापक व स्कूल बच्चों को भी पीटा था। इस मामले में प्रधानाचार्य ने केस दर्ज कराया था। वहीं घटना के बाद बुधवार को इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य हरेंद्र चौधरी ने स्कूल मैनेजमेंट के साथा बैठक की। घटना की निंदा करते हुए स्कूल परिसर में सुरक्षा बढ़ाए जाने पर चर्चा की। कहा कि भविष्य में बच्चों व शिक्षिकों की सुरक्षा को देखते हुए प्रवेश द्वार पर एक गार्ड की तैनाती करने, प्रवेश द्वार पर ही रजिस्टर मेंटेन कर प्रत्येक आने जाने वाले व्यक्ति का नाम, पता रजिस्टर में दर्ज करने व स्कूल परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने आदि का निर्णय लिया गया। बताया कि स्कूल निदेशक सतनाम सिंह किसी कार्य के लिए बााहर हैं, उनके आते ही अन्य निर्णय पर विचार किया जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |