रामनगर में कमिशन लेकर काम कर रहे अधिकारी : रेखा
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।रामनगर ब्लॉक प्रमुख रेखा रावत व उनके पति सांसद प्रतिनिधि इंदर रावत ने ब्लॉक में हो रहे विकास कार्यों पर सवाल खड़ा कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि ब्लॉक में कमीशन लेकर छोटे से लेकर बड़े अधिकारी काम कर रहे हैं। कमीशन नहीं देने पर कार्यों पर अड़चन लगा दिया जा रहा है। उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट डालकर अधिकारियों को नहीं सुधरने पर सख्त कदम उठाने की चेतावनी दे डाली।
मंगलवार को ब्लॉक प्रमुख रेखा रावत ने बताया कि विकासखंड में 53 ग्राम पंचायतें हैं। एक साल में करीब छह करोड़ के कार्य होते हैं। गांव से लगातार कमीशन लेने की शिकायत आ रही हैं। स्थिति यह हो गई है कि एक गांव में हाल ही में बनी सड़क उधड़ने लगी है। शौचालय टूटने के कगार पर हैं। आरोप लगाया कि यह सब कमीशन के चक्कर में हुआ है। बताया कि उनके औचक निरीक्षण में भी मामले सामने आए, सुधार लाने की चेतावनी के बाद भी अधिकारी कमीशन पर जोर देने लगे। ब्लॉक प्रमुख पति इंदर रावत ने फेसबुक पर पोस्ट डाल कर ब्लॉक के कार्यों पर सवाल खड़े किए हैं। कहा कि बीडीसी व अन्य जनप्रतिनिधियों से भी कमीशन की डिमांड की जा रही है। मामले को लेकर वह जल्द सीएम पुष्कर सिंह धामी से मिलेंगे। कमीशनखोरी ब्लॉक में नहीं होने दी जाएगी। ब्लॉक प्रमुख रेखा रावत ने बताया कि महिलाओं के सशक्तिकरण की योजनाओं में भी कमीशन खोरी की जा रही है। जल्द ही इसी बंद नहीं किया तो वह सख्त कदम उठाएंगी। वहीं बीडीओ उमाकांत ने बताया कि कमीशन देने का आरोप गलत है। यदि कमीशन का आरोप है तो ब्लॉक प्रमुख कमीशन लेने वाले का नाम बताएं। आरोपों को देखते हुए जल्द वह पत्र जारी कर मामले की जांच कर कार्रवाई करेंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |