भूमाफिया पर नक़ल कसे सरकार
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। शिल्पकारों की जमीन खुर्द-बुर्द करने के मामले में भीम फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश राज के नेतृत्व में भू माफियाओं के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, अनुसूचित जाति जनजाति आयोग,राज्यपाल और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा हैं।मंगलवार को रामनगर एसडीएम कार्यालय के बाहर भीम फोर्स ने धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने हाथों में तख्तियां लेकर भू माफियाओं को उत्तराखंड से भगाने की मांग की। उन्होंने बताया कि शिल्पकार समाज का लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है। कुमाऊं मंडल में मूल निवासी शिल्पकारों के पास नाममात्र की जमीनें बची हुई हैं, लेकिन भू माफियाओं द्वारा शिल्पकारों को लालच देकर अपने साथ रखते हैं और बाद में डरा धमकाकर सस्ते दामों में जमीन खरीद लेते हैं।यह खेल रामनगर तहसील के पाटकोट, भलौन, सिमली ओखलढूंगा, पातली, डौन परेवा में खुलकर खेला जा रहा है। जमीनों की ऐसी खरीद फरोख्त की जाँच कराकर शिल्पकारों को उनकी भूमि वापस दिलाई जाये।उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौपकर जमीन खुर्द-बुर्द करने के मामले में विरोध जताया हैं। इस दौरान जिला अध्यक्ष हरीश आर्य, संगीता आम्बेडकर, कुलदीप, मनीषा राज, ललित आम्बेडकर आदि लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |