महिला से रुपयों से भरा बैग छीनने का आरोपी गिरफ्तार
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। कोतवाली पुलिस ने महिला से रुपये से भरा बैग छिनने के झपट्टमार बाइक सवार को गिरफ्तार किया है।
कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि उत्तम सिंह पुत्र गोपाल सिंह बिष्ट निवासी भरतपुरी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते दिन गुरुवार को शानू खान पुत्र स्व. अख्तर खान निवासी ग्राम कटियापुल पीरुमदारा ने रोडवेज बस अड्डे के पास घिडियाल पेट्रोल पम्प के सामने उनकी पत्नी के दाहिने कंधे पर टगे ब्राउन कलर के बैग को छीन कर भाग गया। इसमें करीब 2600 रुपये व पैन कार्ड था। कोतवाल ने बताया कि इसके लिए एसएसआई प्रेमराम विश्वकर्मा और एसआई नीरज चौहान के नेतृत्व में टीमें गठित की थी। झपट्टमार शानू को भारत गैस एजेन्सी तेलीपुरा रोड के पास बाइक से बाइक संख्या यूके04/के7231 के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक ब्राउन रंग का पर्स जिसमें 2600 रुपये नगद और पैन बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |