छात्र-छात्राओं को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में बताया
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।राजकीय महाविद्यालय में नए प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 20-20 के बारे में बताया गया। प्राचार्य प्रोफेसर एमसी पांडे और कुमाऊं विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. संजय पंत ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत बताए पढ़ाए जाने वाले विषय एवं विद्यार्थियों ने क्रेडिट कमाकर प्रथम वर्ष के अंत में 46 क्रेडिट प्राप्त करने पर विद्यार्थी सर्टिफिकेट इन फैकल्टी, 92 क्रेडिट प्राप्त करने पर डिप्लोमा इन फैकल्टी, 132 क्रेडिट प्राप्त करने पर बैचलर इन फैकल्टी और 184 क्रेडिट प्राप्त करने पर बैचलर एंड रिसर्च फैकल्टी के साथ प्रमाण-पत्र प्राप्त करेगा।
प्रो. संजय पंत ने बताया कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत विद्यार्थी अपने संबंधित विषय के साथ अन्य संबंधित विषयों के बारे में जानकारी दी। प्राचार्य प्रो. एमसी पांडे ने बताया की विद्यार्थियों को हर संकाय में तीन मेजर सब्जेक्ट अपनी ही फैकल्टी से चुनने और माइनर सब्जेक्ट के रूप में अन्य फैकल्टी से विषय चुनने की बात कही, इससे विद्यार्थी मुख्य विषयों के साथ सहायक विषयों में भी निपुण हो सके। कार्यक्रम का संचालन डॉ. जेसी पंत ने किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |