बाइक सवार झपट्टमार ने महिला का रुपयों से भरा पर्स छीना
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। नगर में झपट्टमार गिरोह पुलिस की सुरक्षा की पोल खोल रहा है। बुजुर्ग से रुपयों से भरा थैला छीनने के बाद अब ससुराल से लौट रही महिला को निशाना बनाया गया। बाइक सवार आरोपी महिला का रुपयों से भरा पर्स छीनकर फरार हो गया। घटना के घंटों बाद भी पुलिस आरोपी को नहीं पकड़ सकी है।
भरतपुरी निवासी उत्तम सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गुरुवार को पत्नी संग वह चोरपानी स्थित ससुराल गए थे। देर रात पैदल घर आ रहे थे, तभी एक बाइक सवार युवक ने उनकी पत्नी का पर्स छीन लिया। पर्स में पांच हजार रुपये की नकदी व जरूरी कागज थे। कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि आरोपी सीसीटीवी कैमरे में पर्स छीनकर भागता दिख रहा है। जल्द आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
पहले भी हो चुकीं लूट की वारदात
रामनगर में आए दिन झपट्टमारी की घटनाएं सामने आने से पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है। कुछ दिनों पहले एसबीआई बैंक में नकदी लेकर जा रहे पूर्व फौजी से 50 हजार रुपये से भरा थैला छीन लिया गया था। एक युवती का मोबाइल भी झपट्टमार कर छीन ले गए थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |