रामनगर। बारिश से पानी बढ़ने पर कोसी नदी में छह लोग फंस गए। दमकलकर्मियों और पुलिस ने कई घंटों की मशक्कत के बाद उन्हें सकुशल बाहर निकाला।
शुक्रवार को अग्निशमन अधिकारी रामधारी सिंह यादव ने बताया कि गुरुवार देर रात सूचना मिली कि हनुमान धाम मंदिर के पास कोसी नदी क्षेत्र के छह व्यक्ति बीच नदी में फंसे हुए हैं। रामनगर से एक रेस्क्यू टीम आवश्यक उपकरणों के साथ घटना स्थल के लिए रवाना हुई। मौके पर जाकर देखा,तो उफनती लहरों में कोसी नदी के दूसरे छोर पर छह लोग फंसे थे। उन्हें दमकलकर्मियों की रेस्क्यू टीम, कोतवाली पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद सकुशल बाहर निकाला गया। उन्होंने बताया कि सभी रामनगर के रहने वाले हैं और घूमने गए थे। भारी बारिश के चलते कोसी नदी के बीच में फंस गए थे।