गर्भवतियों को बांटी कीट
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। आंगनबाड़ी केंद्र नंदपुर खेमपुर में पोषण माह के अंतर्गत एक पोषण मेले का आयोजन किया गया। जिसमें छह गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई। छह बच्चों का अन्न पोषण किया गया। चार बालिकाओं को बेबी किट और बधाई कार्ड दिए गए। दो महिलाओं को महालक्ष्मी किट और 10 बालकों को पोषण टोकरी का वितरण किया गया। ग्राम प्रधान गेबुआ माया गोस्वामी, ग्राम प्रधान खेमपुर निर्मला कांडपाल, जया भट्ट, खष्टी जोशी, चंपा गोस्वामी, कमला आर्य, प्रेमा बिष्ट, सरिता सती, मंजू वर्मा, शशि वर्मा आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |