रामनगर।पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ योगेश चंद्र को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद हैदराबाद द्वारा प्रदेश के नैनीताल जिले के लिए ग्रामीण इंटर्नशिप कार्यक्रम 2022-23 के लिए चयनित किया गया।
इंटर्नशिप कार्यक्रम के अंतर्गत डॉ योगेश चंद्र द्वारा नैनीताल जिले के लिये चयनित 10 उच्च शिक्षण संस्थानों के साथ स्वच्छता एवं उच्च शिक्षण संस्थानों से ग्रामीण जुड़ाव पर सर्वेक्षण किया जाएगा।इसके लिए फील्ड अंतर और कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।डॉ योगेश चंद्र के चयनित होने पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एमसी पांडे ने हर्ष व्यक्त करते हुए इसे नैनीताल एवं महाविद्यालय के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।उन्होंने बताया की इस सर्वेक्षण से नैनीताल जिले के विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं को इस क्षेत्र में कौशल प्रदान किया जाएगा।डॉ योगेश की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के कुलानुशासन डॉ जीसी पंत, आइक्यूएसी प्रभारी डॉक्टर प्रमोद जोशी, डॉक्टर अनिता जोशी ,डॉक्टर दीपक खाती ,डॉ शरद भट्ट ,डॉ सुमन कुमार, डॉक्टर जगमोहन सिंह नेगी आदि लोगों ने उन्हें बधाई दी।