किशोरी की बरामदगी को लेकर कोतवाल का घेराव
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।ग्राम मालधनचौड़ तुमड़िया डैम क्षेत्र की किशोरी की बरामदगी को लेकर परिजनों व ग्रामीणों ने बुधवार को कोतवाल का घेराव किया। साथ ही ज्ञापन देकर किशोरी की जल्द बरामदगी की मांग की।मालधनचौड़ तुमड़िया डैम-2 क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति की 15 वर्षीय पुत्री बीती 29 जुलाई को संदिग्ध हालात में लापता हो गई थी। परिजनों ने मालधनचौड़ पुलिस को इस संबंध में तहरीर दी, लेकिन अभी तक किशोरी का कुछ पता नहीं चल पाया है। आरोप है कि पड़ोसी मलकीत सिंह भी तभी से लापता है। ग्रामीणों ने कोतवाल से कहा कि उन्हें किसी अनहोनी का डर भी सता रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही किशोरी की बरामदगी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। ज्ञापन देने वालों में व्यापार मंडल संरक्षक मनमोहन अग्रवाल, मंगत सिंह, संजय मेहता, रजत शर्मा, बलविंदर सिंह, जसवंत सिंह, अमरीक सिंह, सीमा कौर, परमजीत कौर, किरन कौर, कोका कौर, तुलसी छिम्वाल, सरस्वती जोशी, समित्रो कौर, उज्ज्वल शर्मा, सोबन नेगी, बबलू भारद्वाज आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |