रामनगर में पूर्व सीएम हरीश रावत का मौन व्रत, मोहान रोड की बदहाली पर सरकार को घेरा
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।उत्तराखंड में पूर्व सीएम हरीश रावत भले ही लगातार चुनाव हार रहे हों और उनकी मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी का दो चुनावों में सबसे खराब प्रदर्शन रहा हो, लेकिन हरीश रावत खुद अपनी ओर सबका ध्यान खींचना बखूबी जानते हैं. आज एक बार फिर उन्होंने ऐसा ही किया।
बुधवार को मोहान रानीखेत रोड की बदहाली को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत मौन व्रत पर बैठ गए हैं।हरीश रावत इस सड़क मार्ग की बदहाली को लेकर सौराल के पास रोड पर ही मौन व्रत करके बैठ गए।उक्त सड़क मार्ग रामनगर से हरीश रावत के गांव मोहनारी को भी जोड़ता है।
मौन व्रत खत्म होने के बाद हरीश रावत ने सरकार से क्षतिग्रस्त सड़क का निर्माण कराने की मांग की।साथ ही उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि अगर दो माह के भीतर सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो वह भूख हड़ताल पर बैठेंगे।
हरीश रावत ने भाजपा सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया।उन्होंने कहा रामनगर से रानीखेत, बेतालघाट, धुमाकोट, लैंसडाउन समेत कई विधानसभा के मुख्य मार्ग अब तक क्षतिग्रस्त हैं।जिसके चलते दुर्घटनाओं की संभावना हमेशा बनी रहती है। पर्यटकों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
पूर्व सीएम रावत कहा हमने दो माह के भीतर सड़कों का निर्माण कराने की मांग की है। साथ ही रामनगर रानीखेत रोड को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की मांग की है। रावत ने मांगे पूरी नहीं होने पर जल्द ही राष्ट्रीय राज्य मार्ग की पोल खोलने की चेतावनी सरकार को दी है।इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व राज्यमंत्री पुष्कर दुर्गापाल,युवा कांग्रेस नेता अभिमन्यु डंगवाल, कुलदीप शर्मा, पूर्व प्रधान मोहन फर्त्याल, अनुभव बिष्ट,बंटी मनराल,मुमताज खान,विकास डंगवाल,तनुज आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |