रामनगर,रागिब खान।रामनगर हत्या के प्रयास और षड्यंत्र में शामिल एक वांछित आरोपी रामनगर काशीपुर मार्ग में कालोनी भी काट रहा है। ग्राम छोई स्थित बलवीर गार्डन के केयर टेकर चंद्रशेखर टम्टा पर दो अक्तूबर 2019 को जानलेवा हमला किया था।
इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जबकि गोली मारने वाले मुख्य साजिशकर्ता महेश चंद्र आगारी अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। तीन साल से पुलिस आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रही है, लेकिन अभी तक आरोपी उनके हाथ नहीं लगाया। कुछ दिनों पूर्व आरोपी ने पीरुमदारा क्षेत्र के गंगापुर पहाड़ी में अपनी कृषि भूमि पर कालोनी विकसित करना शुरू कर दिया। जानकारी मिलने पर तहसीलदार ने मामले में जांच के आदेश दे दिए। तहसीलदार विपिन चंद्र पंत ने बताया कि कृषि भूमि पर कालोनी विकसित करने की सूचना मिली है। पटवारी को जांच सौंपी है और जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। उधर रामनगर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि फरार चल रहे महेश चंद्र आगरी ने न्यायालय से गिरफ्तारी पर स्टे लिया हुआ था। जो अब कुछ माह पहले खत्म हो चुका है। कोर्ट के आदेश पर आरोपी के दिल्ली स्थित दो मकानों की 14 अगस्त को कुर्की की गई। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम गठित की गई है।