पेपर लीक:पूर्व विधायक प्रत्याक्षी ने किया युवा आक्रोश रैली का ऐलान
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।काशीपुर से बसपा के विधायक प्रत्याक्षी रहे गगन काम्बोज ने रामनगर में पत्रकार वार्ता की। यहां उन्होंने पेपर लीक मामले के विरोध में कुमाऊं भर में युवा आक्रोश रैली निकालने का ऐलान किया है।उक्त रैली को 14 सितंबर से हल्द्वानी से शुरू कर कुमाऊं भर में निकाली जाएगी।सोमवार को रामनगर ब्लॉक में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूर्व विधायक प्रत्याक्षी गगन कम्बोज ने कहा कि मौजूदा समय में पेपर लीक मामला किसी से छुपा नहीं है। आरोप लगाया कि पुलिस,सरकार के इशारों पर केवल एजेंटों को पकड़ रही है।लेकिन अभी तक पेपर लीक के मामले में किसी भी नेता की गिरफ्तारी नहीं हुई है।उन्होंने पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशन में सीबीआई जांच कराने की मांग की है।इस दौरान ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी,क्षेत्र पंचायत सदस्य राहुल कांडपाल,पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य संजय कुमार आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |