चौकी इंचार्ज के खिलाफ पंचायत प्रतिनिधियों ने किया प्रदर्शन
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।ढेला चौकी इंचार्ज द्वारा आम जनता से अभद्रता के विरोध में शुक्रवार को रामनगर विकासखंड के ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने कोतवाली में पहुंचकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। साथ ही कोतवाल अरुण कुमार सैनी को ज्ञापन सौंपा।संजय नेगी ने कहा कि ढेला चौकी इंचार्ज ने जब से कार्यभार ग्रहण किया है, तब से उनके द्वारा लगातार ग्रामीणों, ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ अभद्रता की जा रही है। गुरुवार रात चौकी इंचार्ज ने ढेला क्षेत्र के ग्राम प्रधान मदन मोहन के साथ अभद्रता की। उन्होंने कहा कि इस मामले में डीजीपी व एसएसपी को भी शिकायती पत्र भेजा गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पुलिस की कार्यशैली में सुधार नहीं हुआ तो रामनगर में पुलिस के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि इंदर रावत, ग्राम प्रधान संगठन की अध्यक्ष मिथलेश डंगवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य धीरेंद्र चौहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य कैलाश चंद्र, प्रधान इमरान खान, प्रधान नवीन सती, प्रधान प्रतिनिधि राहुल डंगवाल आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |