दो चोरी के मामलों में तीन चोर गिरफ्तार
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।कोतवाली पुलिस ने चोरी करने के मामले में तीन लोगों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर तीनो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि दीप चन्द्र बुधोड़ी पुत्र हरीश चन्द्र बुधोड़ी निवासी ग्राम दोलडी पोस्ट गनाई चौखुटिया अल्मोड़ा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि अमित कुमार पुत्र कुलानन्द निवासी ग्राम मटकानी कुलानकेश्वर सराईखेत अल्मोड़ा द्वारा एक बैग जिसके अंदर एक छोटा बैग जिसमें 7300 रुपये,एक काला पर्स व एक डीएल जिसे 7 अगस्त को हिमालयन स्वीट्स से चोरी कर लिया था।उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अमित को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया।उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया है।वहीं दूसरी ओर मोहल्ला भवानीगंज निवासी सुशील कुमार ने भी पुलिस को दी तहरीर में बताया कि जसपुर खुर्द निवासी गुड्डू शर्मा और भवानीगंज निवासी आशु ने घर में घुसकर गैस सिलेंडर चोरी कर रहे थे।उन्होंने बताया कि आरोपी को चोरी करने के दौरान पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |