कबाड़ की दुकानों पर प्रशासन का छापा
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। बीते दिनों रुद्रपुर क्षेत्र में कबाड़ी की दुकान में रखे सिलेंडर से गैस रिसाव के बाद से सतर्क स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने मंगलवार को कबाड़ियों की दुकानों में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने दो लोगों का पुलिस एक्ट के तहत चालान किया साथ ही जिन्होंने कबाड़ रोड पर फैलाया था उनका चालान किया गया।एसडीएम गौरव चटवाल, सीओ बलजीत सिंह भाकुनी और कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने पुलिस बल के साथ गोदामों में भी छापेमारी करते हुए सिलेंडरों की जांच की। सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि शहर में दर्जनों कबाड़ी की दुकानें हैं। पुलिस ने कबाड़ी की दुकानों पर चेकिंग की। उन्होंने बताया कि अब अगर कबाड़ी गैस, कबाड़ का समान आदि लेते हैं। उसकी रसीद अपने पास संभाल कर रखेंगे, साथ ही बताया गया है कि यह जो भी कबाड़ लेते हैं या इनको बेचा जाता है उस व्यक्ति से उसका आधार आदि पहचान लेंगे और कबाड़ लेने का ब्योरा अपने पास संभाल कर रखेंगे और अपनी-अपनी कबाड़ी की दुकानों पर फायर एक्सटिंग्विशर यंत्र लगाकर रखेंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |