रामनगर में करंट की चपेट में आकर युवक की मौत
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।पीरूमदारा के ग्राम उदयपुरी चोपड़ा के एक घर में करंट लगने से युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है।पीरूमदारा के ग्राम उदयपुरी चोपड़ा निवासी फैजान (20 वर्ष) रविवार सुबह घर में मवेशियों के चारा काटने वाली मशीन पर काम कर रहा था। इसी दौरान उसको करंट लग गया। आनन-फानन में परिजन सरकारी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई की शांतिकुंज में वेल्डिंग की दुकान है। फैजान दुकान में अपने भाई के साथ काम करता था। फैजान की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है। पीरूमदारा पुलिस चौकी इंचार्ज राजेश जोशी ने बताया कि करंट लगने से फैजान की मौत हुई हैं। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया है। युवक का सुपुर्द ख़ाक(दफ़न) कर दिया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |