जगदीश को न्याय दिलाने को रामनगर के कई संगठन एकजुट
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने जातिवादी मानसिकता से ग्रसित होकर उपपा नेता निवासी पनुवाद्योखन सल्ट जगदीश चंद्र की निर्मम हत्या में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की गई। साथ ही अल्मोड़ा पुलिस प्रशासन के समय पर सुरक्षा न देने पर आक्रोश जताते हुए आम जनता से मृतक जगदीश चंद्र एवं उसकी पत्नी गीता को न्याय दिलाने के लिए एकजुट होकर शासन प्रशासन पर दबाव बनाने का आह्वान किया गया।शनिवार को देवभूमि व्यापार मंडल में विभिन्न संगठनों की बैठक में उपपा नेता जगदीश चंद्र की हत्या के लिए जातिवाद से ग्रसित मानसिकता एवं अल्मोड़ा पुलिस प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया गया। आरोप है कि यदि समय रहते शासन प्रशासन ने सुरक्षा देने संबंधी उनके पत्र का संज्ञान लिया होता तो जगदीश चंद्र की हत्या नहीं होती। उन्होंने कहा कि जाति एवं धर्म के नाम पर समाज में बढ़ता गलत व्यवहार सामाजिक समरसता के लिए अच्छा नहीं है। बैठक में निर्णय लिया है कि संगठनों से जुड़े लोग 4 दिसंबर रविवार को सुबह नौ बजे लखनपुर में एकत्र होकर मृतक जगदीश, उसकी पत्नी गीता को न्याय दिलाने, अल्मोड़ा प्रशासन की भूमिका की जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद विभिन्न संगठनों के लोग दोपहर 12 बजे मृतक जगदीश चंद्र की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने पनुवाद्योखन सल्ट जाएंगे। बैठक में उपपा के प्रभात ध्यानी, समाजवादी लोकमंच के मुनीष कुमार, इंकलाबी मजदूर केंद्र के रोहित, प्रगतिशील महिला एकता केंद्र की तुलसी, महिला एकता मंच की कौशल्या, देवभूमि व्यापार मंडल के मनिंदर सिंह सेठी, देव भूमि विकास मंच के मनमोहन अग्रवाल, संयुक्त किसान मोर्चा के ललित उप्रेती, महेश जोशी, लालमणि, चिंताराम, किरण आर्य, उषा पटवाल आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |