बाल विकास परियोजना के तहत किट बांटी
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। बाल विकास परियोजना के तहत ढिकुली में ग्राम प्रधान पूनम और क्षेत्र पंचायत सदस्य सरोज छिमवाल ने तीन महालक्ष्मी किट, चार स्वच्छता किट बांटी। प्रधान पूनम और अध्यापिका प्रभाजोत वालिया ने स्वच्छता किट व महालक्ष्मी किट की जानकारी दी गई। उसके बाद 7 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की गई। प्रधानमंत्री मातृत्व योजना की जानकारी देते हुए 3 गर्भवती महिलाओं के फार्म भरवाये और हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस दौरान कमला छिमवाल, सुगन्धा रानी, निशा परवीन, रेनू, मंजू आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |