महिला जिप्सी चालकों ने लिया योद्धा कार का ट्रायल
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।कॉर्बेट नेशनल पार्क में बीते लंबे समय से जिप्सियों का इंतजार कर रही 24 महिला जिप्सी चालकों के लिए कॉर्बेट प्रशासन ने टाटा की योद्धा कार को चिन्हित किया है।साथ ही महिलाओं को योद्धा कार का ट्रायल दिया है।महिलाओं के निर्णय के बाद कॉर्बेट प्रशासन कार को कॉर्बेट में चलाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजेगा।वहीं महिलाओं ने ट्रायल के बाद कार से असंतुष्ट रही।कॉर्बेट नेशनल पार्क के डायरेक्टर धीरज पांडेय ने बताया कि तत्कालीन मुख्यमंत्री की घोषणा पर 24 महिला जिप्सियों की नियुक्ति कराई जानी है। इसके लिए महिलाओं के लिए जिप्सी के तौर पर टाटा कम्पनी की योद्धा कार को ट्रायल के लिए लाया गया है। ट्रायल में पास होने के बाद कार को कॉर्बेट में चलाने के लिए प्रस्ताव किये जाएंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |