दस हजार रुपये डाले कूड़ा गाड़ी में,कर्मचारियों ने किये वापस
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।फ़टी चादर में लिपटे रखे दस हजार रुपये पोती ने कूड़े के साथ कूड़े गाड़ी में डाल दिए।
मोहल्ला खताड़ी निवासी जरीना बेगम(70 वर्ष)ने बुरे वक्त के लिये दस हजार रुपये की रकम एक छोटी से फ़टी हुयी चादर में छुपाकर रखे हुये थे। उनकी पोती ने सफाई के दौरान कूड़े के साथ उस फ़टी हुई चादर को डस्टबिन में डाल कर नगर पालिका की कूड़ा गाड़ी में डाल दिया। जरीना ने जब अपनी पोटली को नही देखा तो उन्होंने उसके बारे में परिजनों से जानकारी ली। तो उनकी पोती ने कूड़े में डालने की बात कही। फिर क्या था रोती- पीटती जरीना अपने पड़ोसी काले सिद्दीकी के साथ पालिका पहुंची। यहां चेयरमैन हाजी अकरम को आपबीती सुनायी। पालिकाध्यक्ष के निर्देश पर निवारण सेवा समिति के मैनेजर संदीप मिश्रा व नीरज शुक्ला ने आनन- फ़ानन में उस कूड़ा गाड़ी को नगर पालिका बुलाया और उसके चालक आशीष पांडे व वर्कर दिवाकर को पूरी गाड़ी खाली करने के निर्देश दिये। काफी तलाशने के बाद जरीना के दस हजार रुपये मिल गये। जोकि पालिकाध्यक्ष हाजी मो.अकरम, ईओ महेंद्र यादव, संदीप मिश्रा, नीरज शुक्ला, यासीन मामू, लल्ला मियाँ, फ़िरोज़ जाफरी के समक्ष जरीना को उनकी रकम सौपी गयी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |