पुलिस ने भिक्षा नहीं शिक्षा को लेकर चलाया अभियान
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। कोतवाली पुलिस ने शनिवार को शहर में भिक्षा नहीं शिक्षा अभियान का शुभारंभ किया है। कोतवाली के एसआई कृष्णागिरी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश के तहत यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभियान का मुख्य मकसद भिक्षा नहीं शिक्षा है। उन्होंने बताया कि रामनगर में कई इलाकों में भिक्षा मांगते हुए भारी संख्या में बच्चे दिख रहे हैं।उन्होंने बताया कि अभियान के तहत बच्चों एवं उनके अभिभावकों को भिक्षा नहीं शिक्षा के लिए जागरूक किया जा रहा है। पुलिस ने इस कार्य में जुटे कई बच्चों को चिह्नित किया है और इन बच्चों के आधार कार्ड बनवाने के साथ ही इन बच्चों के लिये शिक्षा के कुछ स्कूलों को भी चिह्नित करने की कार्रवाई की गई है। प्रदेश से भिक्षावृत्ति को समाप्त करने में उत्तराखंड पुलिस का यह कदम काफी कारगर साबित होगा। उन्होंने बताया कि यह अभियान दो माह तक चलाया जाएगा। इस दौरान एसएसआई प्रेम कुमार विश्वकर्मा, एसआई कश्मीर सिंह, कांस्टेबल गगन भंडारी, संजय कुमार आदि शामिल रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |