ग्रामीणों को बीहाइव फ्रेसिंग की जानकारी दी
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।कॉर्बेट की सीमा पर लगाई जाने वाली बीहाइव फ्रेसिंग को लेकर प्रसार-प्रचार शुरू कर दिया गया है। शुक्रवार को ढेला में विभिन्न ईडीसी गांव के अध्यक्षों, महिला समूह आदि की बैठक लेकर निदेशक डॉ. धीरज पांडे ने बीहाइव यानी मधुमक्खियों के छत्ते लगाने और इससे होने वाले फायदे गिनाए। उन्होंने कहा मानव-वन्यजीव संघर्ष का लगातार खतरा बना हुआ है। आए दिन आबादी में आकर खासतौर पर हाथी फसलों को नुकसान पहुंचाने की बात सामने आती है। बताया बीहाइव फ्रेसिंग लगाने से ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा और फ्रेसिंग से हाथी आबादी में नहीं आ पाएगा। बीहाइव फ्रेसिंग से फसलें भी बेहतर होंगी। शहद उत्पादन से लोगों के आय में भी वृद्धि होगी। यहां उप निदेशक नीरज शर्मा, रेंजर संदीप गिरी, आनंदबल्लभ सती रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |