सूर्पनखा नासिका छेदन संग रामलीला शुरू
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।नव गर्जिया प्रगतिशील सांस्कृतिक समिति मोहल्ला गुलरघट्टी नईबस्ती विश्रामघाट रोड में रामलीला मंचन की शुरूआत हो गई है। गुरुवार देर शाम विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने मंचन का शुभारंभ किया। इस दौरान कलाकारों ने सूर्पनखा नसीका छेदन और खर-दूषन वध का सुंदर मंचन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।विधायक बिष्ट ने कहा सभी लोगों को भगवान श्रीराम के आदर्शों पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा जिस तरह राम ने राजपाठ छोड़कर 14 वर्षों का वनवास काटा, उसी प्रकार आज के युग के लोगों को भी श्रीराम लीला से प्रेरणा लेनी चाहिए। कहा हमेशा सत्य के साथ चलना चलें, क्योंकि हमेशा सत्य की विजय होती है। यहां समिति के अध्यक्ष गौतम बिष्ट, महाप्रबंधक सुरेश राजपूत, प्रबंधक प्रताप सिंह, लाल चंद्र मांझी, किशन पंत, प्रकाश थापा, विशन पंत, ओमकार सिंह, विधायक प्रतिनिधि मदन जोशी, भुवन तिवारी, संजीव सैनी, विशाल रस्तोगी, प्रमोद सक्सेना रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |