विद्यालय के नाम कराई सात लाख की एफडी
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।ग्राम सभा ढिकुली निवासी लीला सती पत्नी भुवनचंद्र सती ने अपने माता-पिता की स्मृति में राइंका ढिकुली के नाम पर सात लाख की एफडी स्टेट बैंक में बनवायी। शुक्रवार को लीला ने कहा इस जमा धनराशि से सलाना प्राप्त ब्याज की रकम करीब पैंतालिस हजार रुपये होगी। जिसे राइंका ढिकुली के कक्षा छह से 12वीं तक सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को पांच सितंबर को पुरस्कृत करने के अलावा खेलों मे उत्कृष्ट प्रदर्शन, अनुशासन में अव्वल, नियमित उपस्थिति, विभिन्न प्रतियोगिताओं, पेंटिंग्स एवं कौशल विकास में अग्रणी प्रतिभावान छात्र-छात्राओं पर व्यय किया जायेगा। यहां सेवानिवृत्ति कर्नल बीके छिम्वाल, लीला सती, भुवनचंद्र सती, धीरेंद्र छिम्वाल, पीटीए अध्यक्ष प्रकाश सती, रमेशचंद्र जोशी, दिनेश रावत, रमेश बिष्ट, संतोष कुमार तिवारी रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |