रिजॉर्ट में फायरिंग करने वाले गार्ड को जेल
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। पुलिस ने ग्राम ढिकुली स्थित कॉर्बेट रतन एलवुड रिसोर्ट में तैनात सुरक्षा कर्मी को नशे की हालत में फायरिंग कर हंगामा करने के मामले में गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि शुक्रवार की रात ग्राम ढिकुली स्थित एक रिजॉर्ट में तैनात सुरक्षाकर्मी हर स्वरूप निवासी फरीदपुर ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद यूपी ने अपनी दोनाली बंदूक से फायर करने के साथ ही जमकर हंगामा किया था। कोतवाल ने बताया कि सुरक्षा कर्मी नशे की हालत में था। साथ ही उसके पास जो दोनाली बंदूक का लाइसेंस था वह उत्तराखंड में मान्य नहीं था। मामले में पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दोनाली बंदूक के साथ ही आठ जिंदा कारतूस और दो खोखा बरामद कर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई है। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |