रामनगर,रागिब खान।आजादी के अमृत महोत्सव पर रामनगर पुलिस ने तिरंगा यात्रा रैली निकाली। देशभक्ति के गानों की धुन में पुलिस कर्मियों ने कदमताल किया। गर्व, गौरव और स्वाभिमान का प्रतीक तिरंगा हाथों में लेकर पुलिस अधिकारी सड़कों पर निकले।
रामनगर में रविवार को सीओ बलजीत सिंह भाकुनी व कोतवाल अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने तिरंगा यात्रा रैली निकाली। यह यात्रा बेहद ऐतिहासिक और व्यापक रही। दरअसल सुबह रामनगर कोतवाली से तिरंगा यात्रा निकाली।
इस यात्रा में सीओ व कोतवाल समेत सभी सब इंस्पेक्टर एवं अन्य पुलिस कर्मी शामिल हुए। इसके साथ ही बड़ी संख्या में शहर के नागरिकों ने भी शिरकत की। यह यात्रा कोतवाली से शुरू होकर शहर की कई सड़कों से गुजरी और फिर कोतवाली पहुंची।
यात्रा में पुलिस बैंड ने भी शिरकत की, जिसने देश भक्ति के गीत बजाए, पुलिस के द्वारा निकाली गई इस तिरंगा यात्रा में कई लोगों ने भी शिरकत की।वही आम नागरिक भी शामिल हुए।शहर की जिन सड़कों से एक साथ इतनी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी निकले तो लोगों ने उन्हें दिल से सेल्यूट किया।इस दौरान एसएसआई प्रेम विश्वकर्मा, एसआई सौरभ राठी, एसआई हाजी शक़ील अहमद,एसआई कश्मीर सिंह,एसआई राजेश जोशी,एसआई कृष्णा गिरि,सुभाष चौधरी,पुष्पेंद्र रावत आदि शामिल रहे।