अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।रामनगर से काशीपुर जा रहे बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। आसपास के लोगों ने घायल को 108 की मदद से सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। इधर, मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मचा है।ग्राम प्रतापपुर काशीपुर जिला उधमसिंह नगर निवासी धर्मेंद्र (45) पुत्र गजराम शनिवार को किसी काम से रामनगर आया था। काम खत्म होने के बाद युवक अपनी बाइक से घर को वापस लौट रहा था। पीरुमदारा में तेज रफ़्तार वाहन ने उसकी बाइक पर जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद आसपास के लोगों ने घायल को रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय रामनगर में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। पीरुमदारा चौकी इंचार्ज राजेश जोशी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि हादसे की जानकारी ली जा रही है। परिजनों की तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |