रक्षाबंधन पर्व पर बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांधी रक्षा डोर
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।रक्षाबंधन भाई बहन के पवित्र प्रेम के साथ-साथ देश की गंगा जमुनी तहजीब को भी मजबूत करता है।लव कुश की जन्मस्थली रामनगर में राखी का त्योहार हिन्दु-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करता है।यहां का एक मुस्लिम परिवार अपनी मुंहबोली बहन से हर साल राखी बंधवाकर इस बहन की हिफाजत का वादा करता है। देश के कई शहरों में इस तरह की मिसाल मौजूद है। जहां रक्षाबंधन के जरिए भाई बहन के साथ-साथ देश की हिंदू मुस्लिम एकता की डोर को भी मजबूत करता है।इस तरह के एक या दो नहीं बल्कि कई उदाहरण हैं।
हुसैन और सिंह परिवार का रक्षाबंधन
हुसैन परिवार बड़ी आस्था के साथ रक्षाबंधन के त्योहार को मनाता है।हुसैन परिवार के मुखिया पटवारी आरिफ़ हुसैन की एक मुंहबोली बहन मनजीत कौर हैं,जो हर साल उन्हें राखी बांधती हैं. इस पवित्र त्योहार को हुसैन परिवार का हर सदस्य बड़े उत्साह के साथ मनाता है।आरिफ़ इस त्योहारों को समाज में सकारात्मक संदेश देने वाला बताते हैं। इससे रिश्तों में मिठास के साथ आपसी भाईचारा भी बढ़ता है। उनकी मुंहबोली बहन मनजीत कौर का कहना है कि वह वर्षों से अपने भाई को राखी बांधने उनके घर पहुंचती हैं। यहां राखी बांधकर वह अपने भाई की सलामती और समृद्धि की दुआ करती हैं।वहीं भाई की ओर से उन्हें उनकी हिफाजत का आश्वासन मिलता है।वहीं पर्व को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया।कई वर्षों से हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश कर रहे हरीमान को मुस्लिम मुहबोली बहन ने राखी बांधकर उनके लंबी उम्र के लिए दुआएं की।हरिमान ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से मुस्लिम बहन से राखी बंधवाते आ रहे हैं।बताया कि हिंदू मुस्लिम एकता व सामाजिक सौहार्द्र को बढ़ाना चाहिए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |