शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराएं अधिकारी:सभासद सैफ़ी
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर,रागिब खान। रामनगर शहर में पिछले कुछ दिनों से हो रही गंदे पानी की सप्लाई को लेकर जनता काफी परेशान है।लेकिन अधिकारी जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए गंभीर नहीं दिख रहे हैं।जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार को नगर पालिका वार्ड नंबर 17 की सभासद रुबीना सैफी ने जल संस्थान कार्यालय में अधिकारियों से वार्ता करने का निर्णय लिया है।
बता दें कि वर्तमान में जहां एक और कई प्रकार की बीमारियां पैदा होने की संभावना बनी हुई है। तो कई बीमारियां होने का कारण अशुद्ध पानी भी माना जाता है।रामनगर के अधिकांश इलाकों में पिछले करीब 10 दिनों से गंदे पानी की सप्लाई की जा रही है।जिसको लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत भी कराया जा चुका है। लेकिन इसके बावजूद भी जनता को शुद्ध पानी उपलब्ध कराने को लेकर संबंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं।गंदे पानी की सप्लाई के कारण जहां एक ओर संक्रमण बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है। तो वही कई इलाकों में आज भी पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है। स्थानीय जनप्रतिनिधि इस समस्या को लेकर पूरी तरह अंजान बने हुए हैं। जनता को शुद्ध पानी कब उपलब्ध होगा।इसका जवाब अधिकारियों के पास नहीं है, अधिकारियों की इस हीला हवाली के चलते लोग गंभीर बीमारी की चपेट में आ सकते हैं। तो वहीं कई लोगों का यह भी आरोप है, कि वर्तमान में जल संस्थान द्वारा जो पानी की सप्लाई दी जा रही है। उससे कहीं ज्यादा शुद्ध पानी कोसी नदियों में बह रहा है। जनता की इस गंभीर समस्या को लेकर वार्ड नंबर 17 की सभासद रुबीना सैफी शुक्रवार को जल संस्थान कार्यालय में जाने की बात कहते हुए कहा है,कि वह इस संबंध में अधिकारियों से वार्ता करेंगी और जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की मांग करेंगी। वहीं उन्होंने चेतावनी दी है यदि जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं कराया गया।तो उच्चाधिकारियों से वार्ता कर जनता के सहयोग से आंदोलन भी किया जाएगा।जल संस्थान के अधिशासी अभियंता मनोज़ गंगवार ने जल्द ही समस्या का समाधान करने की बात कही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |