किसानों व व्यापारियों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।मंडी समिति में किसानों और व्यापारियों को प्रशिक्षण देने के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।कृषि उत्पादन मंडी समिति के सचिव साहिल अहमद ने कहा कि देश भर की मंडियां ई – नाम पोर्टल के जरिए जुड़ी है किसान कहीं भी अपने उत्पाद को खरीद और बेच सकते हैं।उन्होंने ई- नाम योजना की जानकारी देते हुए किसानों से इसका लाभ उठाने की अपील की।बुधवार को कृषि उत्पादन मंडी समिति द्वारा मंडी समिति प्रांगण में किसानो और व्यापारियों को प्रशिक्षण देने के उद्देश्य प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडी समिति के चैयरमेन राकेश नैनवाल और मान सिंह रावत रहे।प्रशिक्षण कार्यक्रम हल्द्वानी से आए ट्रेनर मनमोहन तिवारी ने प्रशिक्षण के दौरान कहा कि किसान अपनी उपज की गुणवत्ता मंडी समिति के ई-नाम के लिए लैब में निशुल्क जांच करा सकता है। उन्होंने बताया कि मंडी समितियों में किसानों हैंग व्यापारियों का पंजीकरण नि:शुल्क किया जाता है।किसान अपनी उपज का उचित मूल्य पाने के लिए मंडी समिति के ई-नाम पोर्टल पर बेचने पर 24 घंटे के अंदर पेमेंट उसके खाते में आ जाता है जिससे किसान अवैध कटौती से बच जाता है।कनिष्ठ प्रमुख महेश भारद्वाज ने ई- नाम परियोजना की सराहना करते हुए कहा कि किसान को एक आसान प्लेटफार्म मिल चुका है और किसान अपना पंजीकरण मंडी समिति मे करा कर लाभ उठाएं।राकेश नैनवाल ने मंडी में चल रहे विकास कार्य से अवगत कराते हुए कहा है कि शीघ्र ही मंडी समिति की सड़कों का निर्माण भी कराया जाएगा।मंडी में पेयजल व्यवस्था एवं लाइटों की उचित व्यवस्था कर दी गई।
मंडी उपाध्यक्ष मान सिंह रावत ने किसानों से मंडी समिति से जुड़ने का आग्रह किया और सुझाव दिया कि मंडी समिति एवं किसानों के बीच संवाद होना चाहिए। मंडी किसानों के द्वार जाकर उनकी समस्या का निदान करे।इस दौरान ग्राम छोई की प्रधान भगवती जोशी ,दीपा ध्यानी , सुदर्शना बिष्ट, बचे लाल दुबे,पूरन सिंह सैनी, सुरेंद्र सिंह, ललित पंत, दीपक पाठक,दीपा मनराल, पंकज,मो०नाविद, दिलदार हुसैन,मीना जोशी, राजेन्द्र सिंह, ममता बिष्ट,सरोज जोशी सौरभ डांगी आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |