हेलंग की घटना के विरोध में निकाला जुलूस
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।हेलंग की घटना के विरोध में रामनगर की महिलाओं ने शहीद पार्क से महिला एकता मंच के बैनर तले जुलूस निकाला। पुरानी तहसील में महिलाओं व लोगों ने धरना देकर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।इस दौरान आयोजित सभा का संचालन करते हुए महिला एकता मंच की संयोजिका ललिता रावत ने कहा कि हेलंग गांव में महिलाओं के साथ हुए दुर्व्यवहार व उत्पीड़न की घटना उत्तराखंड की महिलाओं का अपमान है। अब यह लड़ाई केवल हेलंग गांव के लोगों की नहीं है, बल्कि पूरे उत्तराखंड की महिलाओं की बन चुकी है। सरकार ने अभी तक दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है। संयुक्त किसान मोर्चा के नेता ललित उप्रेती ने कहा कि महिलाएं सदियों से अपनी जरूरतों के लिए जंगलों से चारा पत्ती आदि लाती रही हैं। समाजवादी लोक मंच के मुनीष कुमार ने कहा कि उत्तराखंड की नदियों पर जल विद्युत परियोजनाएं बनाकर पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। टीएचडीसी खेल का मैदान बनाने के नाम पर ग्रामीणों के हरे-भरे जंगलों व उनके गोचर को बर्बाद कर रही है। इस दौरान कौशल्या, शांति देवी, मनमोहन अग्रवाल, नीमा देवी, भगवती नेगी, गंगा देवी, मीरा देवी, दीपा देवी, ममता देवी, उपपा के किरन आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |