वन दरोगा की आत्महत्या के मामले में पति सहित तीन के खिलाफ केस दर्ज
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।वन निगम में तैनात वन दरोगा द्वारा आत्महत्या करने के मामले में पति सहित तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।काशीपुर निवासी रवि कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उन्होंने अपनी बहन ललिता की शादी वर्ष 1997 में ग्राम जोगीपुरा निवासी मुकेश रत्नाकर के साथ की थी।बताया कि मुकेश के किसी अन्य महिला के साथ प्रेम- प्रसंग है और इसी बात को मुकेश आयेदिन विवाद करने के साथ हत्या करने की धमकी देते था। 31 जुलाई को मुकेश द्वारा अपनी प्रेमिका के चक्कर में ललिता से झगड़ा कर उसे जहर खाने के लिए उकसाया गया। हालत बिगड़ने पर परिजनों द्वारा ललिता को रामनगर के चिकित्सालय लाया गया।जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत चिंताजनक होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया। काशीपुर के निजी चिकित्सालय में उपचार के दौरान ललिता की मौत हो गई मामले में कोतवाली कुमार सैनी ने बताया कि मृतिका के पति मुकेश रत्नाकर, सुनील राही और किरण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |