रामनगर।ग्राम ढिकुली क्षेत्र के एक होटल में संचालक ने मारपीट करने और लूटपाट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ़ कार्यवाही की मांग की है।
गुरुवार को ग्राम ढिकुली स्थित कॉर्बेट रवन बूड़ रिसोर्ट्स के संचालक अमित गर्ग ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती गुरुवार की रात लगभग 25 बदमाशों ने अवैध हथियारों एवं लाठी-डंडों से लैस होकर कॉर्बेट रवन बूड़ रिसोर्ट्स पर अशोक और सुनील शाह के द्वारा धावा बोल दिया। जिसके बाद बदमाशों द्वारा गले में रखी नकदी लगभग दो लाख उड़ा ली गई एवं स्टाफ के साथ जमकर मारपीट भी की गई, जब होटल संचालक अमित गर्ग वहां पहुंचे तो बदमाशों द्वारा उनके साथ गाली गलौच एवं मारपीट की गई। जिसके पश्चात मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा 5 लोगों को हिरासत में ले लिया गया।जबकि बदमाशों के अन्य 20 साथी फरार हो गए।
कोतवाल अरुण सैनी ने बताया कि अमित गर्ग द्वारा कोतवाली में तहरीर दी गई है। जिस को लेकर पुलिस कार्रवाई कर रही है और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है ।मुकदमा दर्ज होने की कार्रवाई करने के पश्चात पुलिस दोषियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं।