भूमि संरक्षण कार्यालय में चोरी का आरोपी गिरफ्तार
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। वन विभाग के भूमि संरक्षण कार्यालय में पंखे चोरी के आरोप में वनकर्मियों ने एक व्यक्ति को दबोच लिया।उक्त को आरोपी पुलिस कर्मियों के सुपुर्द कर मामले की तहरीर दी है।
डीएफओ नवीन चंद्र पंत ने बताया कि बीते कुछ दिनों से कभाड़ बेचने वाला एक युवक कार्यालय के इर्दगिर्द दिख रहा था। जिसके बाद वनकर्मियों को आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखने के निर्देश दिए थे। उन्होंने बताया कि वनकर्मियों के खाना खाने के दौरान एक चोर कार्यालय में घुस आया। उनके बगल में बने ऑफिस में छत पर लगाए गए पंखे खोलने लगा। आरोपी कई पंखों और लोहे के सामान को एकत्रित करने लगा। इस दौरान वनकर्मियों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |