रामनगर।जीएसटी सर्वे के नाम पर रामनगर के व्यापारियों ने उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए सीएम को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार वीपी पंत को सौंपा है।
बुधवार को प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश सचिव अनिल कुमार खुलासा ने बताया कि संबंधित विभाग की टीमें जीएसटी सर्वे कर रही हैं। कहा कि व्यापारियों ने राज्य की आय को दोगुना करने का काम किया है। ऐसे में सर्वे के नाम पर रामनगर के व्यापारियों का उत्पीड़न हो रहा है। उन्होंने सीएम को ज्ञापन भेजकर सर्वे व उत्पीड़न रोकने की मांग की। इस मौके पर नगराध्यक्ष दिनेश चंद्रा, अनुज शर्मा, जावेद खान आदि मौजूद रहे।