चोरी हुई जिप्सी काशीपुर से बरामद
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। बीते दिन सोमवार को फॉरेस्ट कम्पाउंड से चोरी जिप्सी को पुलिस ने काशीपुर चैती मंदिर के समीप से बरामद कर लिया है। वहीं पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है।सोमवार को मोहल्ला दुर्गापुरी निवासी ललित नेगी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह कॉर्बेट में पंजीकृत जिप्सी है। रविवार को काम खत्म होने के बाद उसने अपनी जिप्सी संख्या यूके04/टीए8915 को फॉरेस्ट कम्पाउंड में खड़ा किया था। सोमवार को जब वह पर्यटकों को भ्रमण में ले जाने के लिए जिप्सी लेने पहुंचा तो जिप्सी वहां नहीं थी। काफी देर खोजबीन के बाद जब जिप्सी का कहीं पता नहीं चला तो उसने पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस की मदद से सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया। इसमें एक युवक जिप्सी को काशीपुर की ओर ले जाता हुआ दिखाई दिया। कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि जिप्सी को बरामद कर चोरी की तलाश की जा रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |