धूमधाम से मनाया गया कारगिल विजय का शौर्य दिवस
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।कारगिल विजय दिवस पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। प्रभारी प्राचार्य डॉ.सुमन कुमार द्वारा ध्वजारोहण के बाद महाविद्यालय परिवार एवं एनसीसी कैडेटों द्वारा शौर्य दिवार पर वीर शहीदों के छविचित्रों पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर महाविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।ईको क्लब व एनसीसी प्रभारी डॉ.डी.एन.जोशी के संयोजन में 79 यूके बटालियन एनसीसी इकाई ने स्वच्छता अभियान चलाकर परिसर में साफ-सफाई कर क्लीन कैम्पस,ग्रीन कैम्पस का संदेश दिया।चीफ प्रॉक्टर डॉ.जी.सी.पन्त ने कारगिल विजय दिवस व आजादी के 75वें वर्ष पर अमृत महोत्सव के विषय में छात्र छात्राओं को विस्तार से व्याख्यान दिया। एनसीसी कैडेटों द्वारा नशामुक्त भारत एवं सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया गया।79 यू.के.व 24यू.के.बटालियन की एनसीसी इकाइयों द्वारा महाविद्यालय क्रीड़ा मैदान की बाउंड्री वॉल के किनारे पौधारोपण भी किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में एनसीसी कैडेटों द्वारा कारगिल विजय दिवस से सम्बन्धित देश भक्ति गीत,कविता व भाषण प्रस्तुत किए गए।इस दौरान डॉ.एस.एस. मौर्या, लेफ्टिनेंट(डॉ.)कृष्णा भारती,डॉ.भावना पन्त,डॉ.अनुराग श्रीवास्तव,डॉ.मूलचन्द्र शुक्ल,डॉ.अभिलाषा कन्नौजिया,मुरलीधर कापड़ी,सीनियर अन्डर ऑफिसर हर्षित बिष्ट कविता सहित एनसीसी कैडेट मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |