हेलंग में महिलाओं से हुई अभद्रता पर विरोध जताया,विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों का धरना प्रदर्शन
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। हेलंग चमोली गढ़वाल में घसियारी महिलाओं के साथ चमोली जिला प्रशासन ,केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के द्वारा की गई अभद्रता ,दुर्व्यवहार कर अपमानित करने व घंटों हिरासत में रखने से आक्रोशित विभिन्न सामाजिक राजनीतिक संगठनों से जुड़े लोगों ने नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन कर सभा की तथा अभद्र व्यवहार करने वाले जिम्मेदार टीएचडीसी कंपनी,चमोली प्रशासन ,केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बलों के जवानों केखिलाफ कार्रवाई की मांग की।विभिन्न सामाजिक राजनीतिक संगठनों से जुड़े लोग लखनपुर क्रांति चौक पर एकत्र होकर नारेबाजी करने लगे तथा कॉर्बेट टाइगर रिजर्व स्वागत गेट के बाहर सड़क किनारे धरने पर बैठ गए। धरना स्थल पर राज्य आंदोलनकारी उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रभात ध्यानी के संचालन में हुई सभा में वक्ताओं ने हेलंग में घसियारी महिलाओं के साथ हुई घटना को उत्तराखंड की अस्मिता पर हमला एवं मातृशक्ति का अपमान बनाते हुए बताते हुए दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। वक्ताओं नेआक्रोश भरे शब्दों में कहा कि सरकारों द्वारा जन विरोधी वन कानून बनाकर ग्रामीणों को उनके परंपरागत अधिकारों से वंचित किया जा रहा है वहीं हाइड्रो प्रोजेक्ट का काम कर रही है टीएचडीसी कंपनी द्वारा पर्यावरण एवं भौगोलिक रूप से संवेदनशील क्षेत्र में पर्यावरण मानकों एवं टेंडर शर्तों का उल्लंघन कर मलबे को नदियों में डाला जा रहा है जिसे चमोली जिला प्रशासन का संरक्षण प्राप्त है। वक्ताओं ने प्रदेश में जंगली जानवरों से सुरक्षा दिलाने
एवं नरभक्षी बाघ व गुलदारों को कैद करने या मारने के आदेश देकर मुक्ति दिलाने की मांग की। धरने प्रदर्शन में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ,प्रगतिशील महिला एकता केंद्र , राज्य निर्माण आंदोलनकारी मंच ,इंकलाबी मजदूर केंद्र ,देव भूमि विकास मंच, समाजवादी लोक मंच से जुड़े प्रभात ध्यानी,मनमोहन अग्रवाल , शीला शर्मा, चिंताराम, पान सिंह नेगी, मनिंदर सिंह सेठी, भुवन चंद्र, कैसर राणा, मेघा, मदन मेहता, वी डी नैनवाल, लालमणि ,किरण, सुनील, मोहन सिंह सजवान, नंदकिशोर ,कपिल शर्मा, नवीन नैथानी, योगेश सती, रेखा जोशी, प्रेम राम आदि थे।
कल सीएम को जाएगा मांग पत्र
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी ने कहा ने बताया कि कल एक प्रतिनिधिमंडल रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट से उनके कार्यालय में सुबह 9 बजे मिलेगा तथा अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन विधायक के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजेगें।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |