हमलावर बाघ को पकड़ने की कोशिश में जुटा विभाग
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर,रागिब खान। कोसी रेंज के जंगल में युवक को मारने वाले बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीमें घटना को अंजाम देने वाले बाघ को चिन्हित करने और जंगल में उसकी गतिविधि का पता लगाने में जुटी हुई हैं। बाघ को पकड़ने के लिए विभाग ने जंगल में तीन पिंजरे लगाए हैं। इसके अलावा उसको चिन्हित करने के लिए अलग-अलग स्थानों पर दो दर्जन से अधिक सीसी कैमरे लगाए हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि मोहान स्थित कोसी रेंज में 16 जुलाई को बाघ ने गांव जीहल तहसील हसनपुर जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश निवासी अफसरुल को मार दिया था। घटना के दूसरे दिन ही वन विभाग ने जंगल में सीसी कैमरे और तीन पिंजरे लगा दिए थे। अब घटना हुए चार दिन बीत गए हैं। अभी तक वन विभाग बाघ को पकड़ना तो दूर चिन्हित में भी सफलता नहीं मिल पाई है। कोसी रेंज के रेंजर शेखर तिवारी ने बताया कि विभाग की स्थानीय टीम के अलावा अन्य रेंज की भी टीमों को गश्त करने व बाघ पकड़ने के काम लगाया गया है। विभाग की टीमें गश्त करने के साथ ही हमलावर बाघ की पहचान और उसके मूवमेंट का पता लगाने में जुटी है।वही मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं द्वारा भ्रमण के दौरान दिए गए निर्देशों पर कोसी रेंज द्वारा जगहों- जगहों पर जन जागरूकता के लिए 10 फ्लेक्सी लगाए गई। स्थानीय ग्रामीणों व राहगीरों को हमलावर बाघ से बचाने के लिए गश्त की जा रही है। विभाग द्वारा हमलावर बाघ को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन अभी न तो विभाग हमलावर बाघ को पकड़ पाया है। न ही उसे चिन्हित कर पाया है। ऐसे में विभाग की कार्यशैली में भी सवाल उठ रहे हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |