कृष्ण चन्द्र को हिन्दी में पीएचडी की उपाधि
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर के हिंदी विभाग के शोध छात्र कृष्ण चन्द्र मिश्रा को कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल ने पीएचडी की उपाधि प्रदान की है।कृष्ण चन्द्र ने साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित स्वर्गीय मथुरादत्त मठपाल के कृतित्व पर शोध कार्य किया है।उनके शोध का विषय ‘कुमांउनी भाषा और साहित्य के विकास में मथुरादत्त मठपाल के योगदान का मूल्यांकन’ रहा। उन्होंने अपना शोध कार्य हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.जीसी पन्त के कुशल निर्देशन में पूर्ण किया है। इस अवसर पर कृष्ण चन्द्र को प्रभारी प्राचार्य डॉ.सुमन कुमार,डॉ.प्रीति त्रिवेदी,डॉ.अनीता जोशी,डॉ.दूर्गा तिवारी, डॉ.पी.सी.पालीवाल डॉ.देवकीनंदन जोशी आदि सहित समस्त महाविद्यालय परिवार ने बधाई दी।कृष्ण चन्द्र ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों एवं अपने परिजनों को दिया। परीक्षकों ने उनके शोध कार्य की सराहना करते हुए उनके द्वारा किए गए शोध को मील का पत्थर कहा है।कृष्ण चन्द्र वर्तमान में अगासपुर इण्टर कालेज स्याल्दे,अल्मोड़ा में प्रवक्ता हिन्दी के पद पर कार्यरत है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |