48 घंटे के बाद भी अफ़सरुल का कोई सुराग नहीं,बाघ को कैद करने को लगाए पिंजरे
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।मोहान में हुए युवक पर बाघ अटैक को 48 घंटे बीतने के बाद भी शरीर के अन्य अंग नहीं मिले है।लगातार तीन टीमो द्वारा जंगलो में सर्च अभियान जारी है।रामनगर में शनिवार की देर शाम दो युवको पर बाइक से सवार होकर अल्मोड़ा से रामनगर की ओर आ रहे थे। इसी बीच मोहान के समीप सड़क पर ही एक बाघ ने बाइक पर हमला बोलते हुए एक युवक को अपना निवाला बना लिया। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।
ग्राम जीहल तहसील हसनपुर थाना नगली जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश निवासी अफसारूल(25)पुत्र भूरा ओर अनस पुत्र शमीम बाइक से अल्मोड़ा से वापस अपने घर की ओर जा रहे थे।रेंजर शेखर चन्द्र तिवारी ने बताया कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व,रामनगर वन प्रभाग कोसी रेंज एवं वन विभाग की एक अन्य टीम द्वारा लगातार संयुक्त रूप से 48 घंटो से सर्च अभियान चला रही हैं। लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया है। जेसीबी मशीनों की मदद से जंगल में झाड़ियों को काटकर सर्च अभियान चलाया गया।रविवार की दोपहर मृतक के दोनों हाथ और पैठ का कुछ हिस्सा बरामद हुआ था।जबकि पूरा शव अभी बरामद नहीं हुआ है।उन्होने बताया कि सोमवार को बाघ को पकड़ने के लिए दो पिंजरे लगायें गए हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |