चलती बाइक से झपटकर युवक को जंगल ले गया बाघ, घर जाने को निकले थे दो दोस्त
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर,रागिब खान।अल्मोड़ा से यूपी के अमरोहा जा रहे दो बाइक सवारों पर मोहान के समीप बाघ ने हमला कर दिया। बाघ बाइक के पीछे बैठे एक युवक को घसीट कर जंगल की ओर ले गया। बाइक चला रहा युवक सुरक्षित है।घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ हैं। रविवार की सुबह रामनगर वन प्रभाग,कॉर्बेट एवं पुलिस टीमों ने युवक की तलाश अभियान चलाया।
वन विभाग प्रशासन के अनुसार ग्राम जिहल तहसील हसनपुर थाना नगली जिला अमरोहा (यूपी) निवासी मोहम्मद अनस पुत्र शमीम अहमद और अफसरुल उर्फ भूरा पुत्र बाबू अल्मोड़ा किसी काम से गए थे। दोनों शनिवार सुबह अल्मोड़ा से बाइक से यूपी जाने के लिए निकले थे। शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे मोहान के समीप बाघ ने उन पर हमला बोल दिया।
इससे बाइक सवार दोनों युवक सड़क किनारे गिर गए। बाइक के पीछे बैठे अफ़सारुल (भूरा) को बाघ जबड़ों में दबा जंगल की ओर ले गया। आसपास के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। वन विभाग और कॉर्बेट की टीमें मौके पर पहुंच गईं। रामनगर और अल्मोड़ा पुलिस की टीमों ने भी पहुंच कर तलाश की।लेकिन युवक नहीं मिला।रविवार की सुबह युवक की तलाश में टीमों ने फ़िर से सर्च अभियान जारी किया। इस दौरान वनकर्मियों ने चार से पांच राउंड फायरिंग भी की।मामले में रामनगर वन प्रभाग की कोसी रेंज के रेंजर शेखर तिवारी ने बताया कि जेसीबी की मदद से झाड़ियों को काटकर तलाश के दौरान कोसी रेंज के धुलवा बीट कक्ष -4 में दोनो हाथ और पैठ का कुछ हिस्सा बरामद हुआ है।सर्च अभियान अभी जारी है।वही मामले में ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ अपना रोष जताते हुए कहा कि इस इलाके में पिछले लंबे समय से बाघ का आतंक बना हुआ है।ग्रामीणों का कहना है, कि कई लोगों ने इस इलाके में चार बाघ देखे हैं। तथा बाघ कई पालतू जानवरों को अपना शिकार बनाने के साथ ही ग्रामीणों पर भी हमला कर चुके हैं। वही बाघ का आतंक के बाद अब बच्चों का स्कूल जाना भी खतरे से खाली नहीं है। ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे जाम करते हुए वन विभाग के खिलाफ प्रदर्शन एवं नारेबाजी करते हुए गांव में घूम रहे बाघों को तत्काल पकड़ने की मांग की है। इधर, पार्क के उपनिदेशक नीरज शर्मा ने कहा घटनास्थल रामनगर वन प्रभाग का है। डीएफओ चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि युवक की खोज की जा रही है।
घटनास्थल पर पहुंचे पूर्व सीएम हरीश रावत, लोगों ने नेशनल हाइवे किया जाम
रामनगर बीती रात मोहान में हुई घटना के बाद रविवार सुबह लंबे जाम में फंसकर घटना का जायजा लेने पूर्व सीएम हरीश रावत मौके पर पहुंचे। उन्होंने डीएम समेत वन विभाग के कई अधिकारियों से मौके पर ही वार्ता की। वहीं स्थानीय ग्रामीणों में पूर्व सीएम को अपने बीच पाकर बाघ को नहीं पकड़ने जाने पर वन विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। एनएच पर धरने पर बैठ गए।इसके चलते कई किलोमीटर तक लंबा जाम लगा गया। वहीं स्थानीय प्रशासन लोगों को समझाकर जाम खुलवाने के प्रयास जुटा रहा।लेकिन ग्रामीण बाघ को पकड़ने की मांग पर डटे रहे। ग्रामीणों ने कहा की घटना के 15 घंटे बाद भी स्थानीय विधायक पीड़ित परिवार का हाल तक पूछने नहीं पहुंचे। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि बीते कई महीनों से क्षेत्र में बाघ की दहशत है।लेकिन रामनगर के सत्ताधारी जनप्रतिनिधियों ने बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग पर कोई दबाव नहीं बनाया, इसके चलते क्षेत्र में कई बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं।उन्होंने मौके पर पहुंचकर डीएम और कई वनाधिकारियों को फोन कर निर्देश दिए कि आदमखोर बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाना चाहिए।हरीश रावत कई घण्टों तक ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठे रहें।
बाघ को पकड़ने के आदेश जारी
रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने बताया कि बीते दिन से वह रामनगर में नही है।उन्होने बताया कि बीते दिन शानिवार को वह देहरादून किसी कार्य से गए हुए हैं।मोहान की घटना पर उन्होंने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि इस मामले में उन्होने मुख्यमंत्री और वन मंत्री से मुलाक़ात कर बाघ को पकड़ने की माँग की।बताया कि मुख्यमंत्री ने बाघ को पकड़ने के आदेश जारी कर दिए गए हैं,साथ ही पिंजरा और कैमरे लगाने को निर्देश दिए है।बताया कि मृतक के परिजनों के साथ उनकी संवेदनाएं है,और उनको मुआवजा दिलाया जाएगा।वन विभाग और पुलिस के अधिकारियों से मृतक के शव को जल्द ही खोजने को कहा गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |