चलती बाइक से झपटकर युवक को जंगल ले गया बाघ, घर जाने को निकले थे दो दोस्त
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर,रागिब खान।अल्मोड़ा से यूपी के अमरोहा जा रहे दो बाइक सवारों पर मोहान के समीप बाघ ने हमला कर दिया। बाघ बाइक के पीछे बैठे एक युवक को घसीट कर जंगल की ओर ले गया। बाइक चला रहा युवक सुरक्षित है।घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ हैं। रविवार की सुबह रामनगर वन प्रभाग,कॉर्बेट एवं पुलिस टीमों ने युवक की तलाश में अभियान चलाया।
वन विभाग प्रशासन के अनुसार ग्राम जिहल तहसील हसनपुर थाना नगली जिला अमरोहा (यूपी) निवासी मोहम्मद अनस पुत्र शमीम अहमद और अफसरुल उर्फ भूरा पुत्र बाबू अल्मोड़ा किसी काम से गए थे। दोनों शनिवार सुबह अल्मोड़ा से बाइक से यूपी जाने के लिए निकले थे। शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे मोहान के समीप बाघ ने उन पर हमला बोल दिया।
इससे बाइक सवार दोनों युवक सड़क किनारे गिर गए। बाइक के पीछे बैठे अफ़सारुल (भूरा) को बाघ जबड़ों में दबा जंगल की ओर ले गया। आसपास के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। वन विभाग और कॉर्बेट की टीमें मौके पर पहुंच गईं। रामनगर और अल्मोड़ा पुलिस की टीमों ने भी पहुंच कर तलाश की।लेकिन युवक नहीं मिला।रविवार की सुबह युवक की तलाश में टीमों ने फ़िर से सर्च अभियान जारी किया। इस दौरान वनकर्मियों ने चार से पांच राउंड फायरिंग भी की।जहां जेसीबी की मदद से झाड़ियों को काटकर तलाश के दौरान युवक का एक हाथ बरामद हुआ है।वही मामले में ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ अपना रोष जताते हुए कहा कि इस इलाके में पिछले लंबे समय से बाघ का आतंक बना हुआ है।ग्रामीणों का कहना है, कि कई लोगों ने इस इलाके में चार बाघ देखे हैं। तथा बाघ कई पालतू जानवरों को अपना शिकार बनाने के साथ ही ग्रामीणों पर भी हमला कर चुके हैं। वही बाघ का आतंक के बाद अब बच्चों का स्कूल जाना भी खतरे से खाली नहीं है। ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे जाम करते हुए वन विभाग के खिलाफ प्रदर्शन एवं नारेबाजी करते हुए गांव में घूम रहे बाघों को तत्काल पकड़ने की मांग की है। इधर, पार्क के उपनिदेशक नीरज शर्मा ने कहा घटनास्थल रामनगर वन प्रभाग का है। डीएफओ चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि युवक की खोज की जा रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |