रिसोर्ट स्वामी पर 52 लाख हड़पने का आरोप
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।एक युवक ने रिजॉर्ट स्वामी पर निर्माण के दौरान लिए गए 52 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया गया है।
शनिवार को प्रतिपाल उदयपुरी ने पुलिस को तहरीर दी। बताया ग्राम संतोषपुर छोई में 12 बीघा जमीन पर रिसोर्ट निर्माण का ठेका लिया गया था, उक्त कार्य के लिए अपने दोस्त शिव सिंह मनराल को साझेदार बनाया।बताया उक्त रिसोर्ट निर्माण कार्य में 52 लाख रुपये का खर्च हुए। बताया कि झज्जर वार्ड 17 हरियाणा निवासी महावीर पुत्र प्रेम सिंह एवं उसका पुत्र कागुस से पैसे मांगने पर नही दिए गए। इधर, कोतवाल अरुण कुमार ने कहा केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |