पेयजल किल्लत को लेकर लोगों मे उबाल,प्रदर्शन
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर(राशिद खान,एडवोकेट)।नगर के मौहल्ला मोतीमहल मे पानी समस्या से त्रस्त लोगों ने जल संस्थान के खिलाफ प्रदर्शन किया गया।
उपभोक्ताओ ने कहा, उनके क्षेत्र मे आये दिन पानी की सप्लाई नही आने की समस्या है और आज-कल विभाग के द्वारा केवल सुबह के समय मे पेयजल सप्लाई दी जा रही है, लेकिन उनके घरो मे पानी नही आ रहा है। कुछ लोगो के द्वारा गेटवाल से छेड़छाड़ करके पानी की किल्लत पैदा की जा रही है।
आक्रोशित पेयजल उपभोक्ताओ ने विभाग के खिलाफ गहरी नराजगी व्यक्त करते हुये पानी नही मिलने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
मौके पर पहुॅचे वार्ड सभासद रूबीना सैफी के प्रतिनिधि डॉ. जफर सैफी के द्वारा दूरभाष पर पेजयल संस्थान के अधिकारियो से वार्ता की गयी। विभाग के ईई मनोज कुमार गंगवार ने बताया कि समस्याग्रस्त क्षेत्र के उपभोक्ताओ के लिए विधायक निधि से नई पेयजल लाईन के लिए बजट आवंटित के लिये सहमति पत्र दे दिया गया है। विभाग के द्वारा दो दिन के बाद पाईप लाईन डालने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेंगी। पेयजल संस्थान के जेई गौरव आर्या ने बताया कि जिस गेटबॉल से पानी की समस्या आ रही है। पाईप लाईन डलने के बाद समस्या का समाधान किया जायेंगा। विरोध प्रदर्शन करने वालो मे नवीन तिवारी, कुश छाबड़ा, अंकित अग्रवाल, विनीता शर्मा, संगीता अग्रवाल, उषा शर्मा, सुनीता वर्मा, मीरा आर्या आदि लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |