रामनगर में कोतवाल ने सुनीं वरिष्ठ नागरिकों की समस्याएं
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।शुक्रवार को कोतवाली परिसर में वरिष्ठ नागरिकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इसमें कोतवाल ने वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं को सुना।वरिष्ठ नागिरकों ने कोतवाल अरुण कुमार सैनी को बताया कि ग्राम पूछड़ी में घोड़े मालिकों द्वारा घोड़ों को लावारिस छोड़ दिया गया है। इससे लोगों को परेशानी हो रही है। कोतवाल ने कहा कि समस्या के निस्तारण के लिए ईओ और एसडीएम को पत्र लिखा जाएगा। वहीं ग्राम हल्दुआ में 10-12 बच्चे सुबह हाईवे पर शिव मंदिर के पास योगा करते हैं। मामले में बच्चों के अभिभावकों से सम्पर्क किया जाएगा। वरिष्ठ नागरिकों ने बताया कि ग्राम पीरूमदारा से हिम्मतपुर तक एक बाइक राइडर शाम के समय साइलेंसर की तेज आवाज के साथ बाइक चलाता है। इस पर कोतवाल ने बाइक चालक के विरुद्ध कार्रवाई करने को पीरूमदारा चौकी इंचार्ज राजेश जोशी को निर्देशित किया। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों ने अन्य समस्याएं भी रखीं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |