तीन दिवसीय हरेला पर्व का शुभारंभ
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। हरेला पर्व पर तीन दिवसीय कार्यक्रम हर्यावक त्यार का विधिवत शुभारम्भ हुआ। महोत्सव के पहले दिन 50 से अधिक स्कूली बच्चों को स्थानीय पादपों, औषधीय वनस्पतियों व उनके संरक्षण के बारे में बताया गया। गुरुवार को क्यारी गांव के बुजुर्ग हीरा सिंह रावत, चन्दन सिंह पवार ने विधिवत महोत्सव के शुभारम्भ किया। बच्चों ने लगभग दो किलोमीटर का नेचर वॉक कर वहां पैदा होने वाली वनस्पतियों को विस्तार से जाना। नेचर गाइड विनोद बुधानी, मोहन पांडेय, मोहन सिंह रावत ने बच्चों को बताया क्यारी के जंगल में वृक्षों, वनस्पतियों और वन्यजीवों की विविध प्रजातियां हैं। अंग्रेजी प्रवक्ता नवेन्दु मठपाल ने बच्चों को हरेला त्योहार के ऐतिहासिक, पर्यावरणीय पक्ष पर जानकारी दी। इस मौके पर हेमंत पाठक, विजय पवार, दीप शास्त्री, नवीन सती, हीरा सिंह रावत, चंदन सिंह, ललित प्रकाश, भास्कर आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |