7-8 अक्तूबर को होगा उपपा का द्विवार्षिक महाधिवेशन
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की देवभूमि व्यापार मंडल कार्यालय में संपन्न बैठक में तय किया गया कि पार्टी का द्विवार्षिक महाधिवेशन 7-8 अक्तूबर को होगा। इसकी तैयारियों के लिए पूरे उत्तराखंड में भ्रमण एवं संपर्क करने का निर्णय लेते हुए पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां दी गईं। तैयारी के लिए अगली बैठक जुलाई के अंतिम सप्ताह में देहरादून में होगी।पदाधिकारियों ने कहा कि 22 वर्षों में राज्य की अवधारणा ध्वस्त हुई है और प्राकृतिक संसाधनों की निर्मम लूट की गई है। यदि सरकार राज्य के प्रति चिंतित है तो भूमाफियाओं की ज़मीन ज़ब्त करने का साहस दिखाए। पार्टी ने कहा कि देशभर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अस्तित्व को नकारने का षडयंत्र चल रहा है जिसकी अगुवाई आम आदमी पार्टी की दिल्ली व पंजाब सरकार द्वारा कार्यालयों से गांधीजी की तस्वीर हटाकर की गई है। उपपा ने आप सरकारों के इस आदेश को वापस लेने की मांग की और कहा कि अन्यथा पार्टी इसके ख़िलाफ़ अभियान चलाएगी। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी व संचालन उपाध्यक्ष प्रभात ध्यानी ने किया।
आप सरकार के खिलाफ होगा धरना प्रदर्शन
पदाधिकारियों ने कहा कि 18-19 जुलाई को स्थानीय इकाइयां अपने-अपने क्षेत्रों और 20 जुलाई को कमिश्नर के माध्यम से आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष, दिल्ली एवं पंजाब सरकार के मुख्यमंत्रियों को ज्ञापन भेजेंगे। उसके बाद भी यदि गांधी जी तस्वीर हटाने का निर्णय वापस नहीं लिया जाता है तो उपपा दिल्ली में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगी।
बैठक में मांगें भी उठाईं
त्रिवेंद्र सरकार के समय पर्वतीय क्षेत्रों के लिए लाए गए भू कानून को निरस्त करने, सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की गई। रायपुर में विधानसभा बनाने का विरोध करते हुए गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने की मांग की। बदहाल शिक्षा, स्वास्थ्य, पलायन, विस्थापन, आपदा प्रबंधन, बेरोजगारी, महंगाई, कृषि, जंगली जानवरों से सुरक्षा संबंधित प्रस्ताव पारित करते हुए आंदोलन की बात कही है। अंत में अमरनाथ यात्रा, रामनगर ढेला नदी, चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं, पर्यटकों व आम लोगों की मृत्यु पर शोक प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मृतकों के परिवारों को मुआवजा देने की मांग की।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |