रामनगर।मौसम विभाग की चेतवानी सच साबित हुई। शनिवार को भारी बारिश से लोगों का घरों से बाहर निकला मुश्किल हो गया है। एसडीएम गौरव चटवाल ने सभी क्षेत्र के पटवारियों को अलर्ट कर दिया है।
इसके बाद से तहसीलदार विपिन पंत के नेतृत्व में सभी पटवारी अपने-अपने क्षेत्र के संवेदनशिल क्षेत्रों में जाकर लोगों को अलर्ट कर रहे हैं। खासकर कोसी नदी के किनारे रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों में जाने की अपील की जा रही है। रामनगर के सभी पटवारियों को भी आपदा प्रबंधन टीम के साथ आपदा उपकरणों के साथ तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।शनिवार को तहसीलदार विपिन पंत ने भारी बारिश से धनगढ़ी बरसाती रपटे पर आए मलवे को जेसीबी मशीन की मदद से हटाकर वाहनों का आवागमन सुचारू कराया। इस अवसर पर तहसीलदार ने कहा कि आम जनमानस किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति एवं राहत/बचाव कार्य के लिए आपदा कंट्रोल रूम नंबर 05945-251349 औऱ 9557096709 मैं संपर्क कर तत्काल प्रशासन सहायता प्राप्त कर सकते हैं।इस दौरान नायब तहसीलदार डीसी मिश्रा, राजस्व उपनिरीक्षक तारा चन्द्र घिल्डियाल आदि मौजूद रहे।